Chandauli news: आयुर्विज्ञान संस्थान बीएचयू के एनआरसी भवन में रविवार को आयोजित बैठक में डा आनंद विद्यार्थी को नीमा सर्जिकल सोसाइटी यूपी चैप्टर का निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। डॉक्टर विद्यार्थी गाजीपुर में क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त चिकित्सक है।
निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर राष्ट्रीय नीमा सर्जिकल सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा रमन सिंह ने कहा कि डा विद्यार्थी को आयुर्वेद के क्षेत्र में उनकी सेवा को लेकर यह सम्मान दिया गया है। उनके साथ डा राघवेंद्र राय बलिया व अरुण सिंह वाराणसी को उपाध्यक्ष एवं डा मनोज यादव को सचिव चुना गया। इस दौरान यूपी नीमा सर्जिकल सोसाइटी के तत्वावधान में आयोजित सतत चिकित्सा सम्भाषा (सीएमई) में पद्मश्री डा एम साहू व डा रमन सिंह का व्याख्यान हुआ।