
दुकान बंद कर घर आ रहे दुकानदार के साथ वारदात
पीड़ित को ही थाने पर बैठा ली पुलिस
Chandauli news: अलीनगर के चन्दरखा गाँव के समीप सोमवार की रात्रि में दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार के साथ लूट हो गयी। बदमाशों ने भागने के चक्कर में असलहा गिरा दिया। जब पीड़ित पुलिस को लूट होने व असलहा पाए जाने की शिकायत किया तो पुलिस उल्टे पीड़ित को ही थाने बैठा ली।

भरक्षा गांव निवासी मनोज अपने मोबाइल की दुकान को बन्द कर रात्रि में घर जा रहे थे। बीच रास्ते एक युवक ने रुकवाकर नारायणपुर जाने का रास्ता पूछा। जिसके बाद कुछ दूर चौराहे तक बैठने का आग्रह किया। मनोज ने युवक को बैठा लिया। इसके बाद बदमाश ने पीछे से तमंचा सटा दिया। बदमाश को दुकानदार को पीटना शुरु कर दिया। कुछ देर में बदमाश के दो दोस्त भो आ गए। जो मिर्च पाउडर लिए थे। उन सभी ने दुकानदार की आंख में मिर्ची पाउडर फेंक दिया। जिससे वह परेशान हो गया। तब तक तीनो मोटरसाइकिल व झोला जिसमें दुकान की चाबी रखी थी। लेकर भाग गए। पीड़ित ने इसकी जानकारी पुलिस को दिया। पुलिस को फिलहाल यह घटना पच नही रहा है।थाने बुलाकर उससे भी पूछताछ शुरू कर दी है।
इस सम्बंध में सीओ डिडियू नगर आशुतोष का कहना है कि पीड़ित के बयान जितने जगह दिया सब अलग अलग । घटना हुआ है इससे इंकार नही किया जा सकता लेकिन सत्यता का पता किया जा रहा है। जल्द ही खुलासा होगा।