तश्करी में लिप्त लोंगो से सख्ती से निपटने की योजना
Chandauli news: जनपद आगमन के बाद नवागत पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे पत्र प्रतिनिधियों से मुखातिब होते हुए कानून ब्यवस्था को लेकर अपनी प्राथमिकता से रूबरू कराया।उन्होंने कहा कि अपराधियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। गैंगेस्टर, गुंडा, जिलाबदर के अलावा 14(1) की कार्यवाही होगी। इसमें किसी भी प्रकार की पैरवी स्वीकार नही होगी।
इसके साथ ही महिला अपराध में चिह्नित लोंगो को सजा दिलाने की कार्यवाही के अलावा मातहतों को सुबह 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक थाना प्रभारी जन सुनवाई करेंगे। इसके अलावा यातायात ब्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए सबसे अधिक उन्होंने बल दिया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि सूचनाओं का आदान प्रदान होना चाहिए। लेकिन प्रायोजित या ब्लैक मेल करने के नियत की सूचना नही होनी चाहिये। तश्करी के मामले में मिली शिकायत पर जांच कराने के बाद दोषी को किसी भी स्थिति में बख्शा नही जाएगा। 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी आदित्य लांग्हे जम्मू कश्मीर के मूल निवासी है। यूपी कैडर में चयन होने के बाद वह एसपी आगरा रेलवे के साथ साथ अमरोहा में बतौर पुलिस अधीक्षक अपनी सेवा दे चुके है। इसके साथ ही कानपुर, मुरादाबाद व वाराणसी में भी रहे है।