उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

साहब! गांव के परचून की दुकान पर बिकता है शराब

आबकारी व कोतवाली पुलिस को नामजद शिकायत देने के बाद भी नही हुई कार्यवाही

Chandauli news: साहब! आपकी पुलिस नामजद शिकायत कटने के बाद भी खुलेआम शराब व गांजा बेचने वालों पर कार्यवाही नही कर रही। जबकि इसके लिए आबकारी अधिकारी से भी शिकायत किया जा चुका है। उक्त आरोप सकलडीहा कोतवाली के सामने दर्जनों की संख्या में ओड़ौली गांव की महिलाएं प्रदर्शन के दौरान कहीं।

वक्तब्य: पीड़ित महिला

सकलडीहा कोतवाली के ओड़ौली गांव में एक ब्यक्ति शराब के नशे में गहरे नाली में गिर गया। जब उसपर गाँव के लोंगो की नजर पड़ी तो उसे नाली से निकाला गया। हालात नाजुक होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थिति चिंताजनक बनयी हुई है। इधर इसकी जानकारी होने के बाद गांव की महिलाएं आक्रोशित हो उठी। उन सभी ने तड़के सुबह कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन शुरू कर दी।

महिलाओं का आरोप था कि गांव के परचून की दुकान पर खुलेआम तेल ,मशाला की तरह शराब व गिलास की बिक्री होती है। जिसका कई बार विरोध हुआ। यहां तक कि तहसील दिवस के अलावा थाने पर व आबकारी अधिकारी से नामजद लिखित शिकायत किया गया। लेकिन कार्यवाही करने की बजाय एक दिवान बकायदे उक्त दुकान पर बैठकबाजी करने लगे। इससे दुकानदार का मनोबल और बढ़ गया।

गांव में शराब मिलने के कारण देर रात्रि के साथ साथ तड़के सुबह भी उपलब्ध होने लगा। जिससे दी भर युवा शराब के नशे में बुत्त रहते है। शुक्रवार को तड़के सुबह भी शराब पीकर नाली में गिर गया।

इस सम्बंध में सीओ सकलडीहा राजेश राय का कहना है की महिलाओं के शिकायत पर तत्काल टीम भेजा गया। कच्ची शराब के साथ पकड़ा गया है। आगे की जांच प्रचलित है।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page