पुलिस और प्रशासन के सहयोग से लगे रक्तदान शिविर में महादान करने उमड़े महादानी
Chandauli news: ब्लड की कीमत उस समय महसूस होती है जब कोई अपना इस खून की कमी से अस्पताल के बेड पर जिंदगी के एक-एक पल ब्यतीत कर रहा हो। उसके जीवन को बचाने के लिए मरीज के परिजन ब्लड बैंक के सामने खड़े होकर जिंदगी की भीख मांग रहे हो और ब्लड बैंक में रक्तदान के अभाव में खून ही न हो। यह स्थिति उतपन्न न हो इसके लिये जिला प्रशासन और पुलिस ने संयुक्त रूप से रक्तदान शिविर लगवाया। जिसमें रविवार को 51 महदानियों ने अपने ब्लड दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दान दिया।
सदर कोतवाली परिसर में सदर सर्किल के पुलिस कर्मियों ने बढ़चढ़कर कर इस रक्तदान शिविर में भाग लिया। पुरुषों के अलावा महिलाएं भी उत्साह के साथ रक्तदान शिविर में उपस्थित हुई। महिलाओं के रक्तदान करने पर एक बार चिकित्सको की हिचक रही थी लेकिन महिला रक्तदाताओं के मनोबल ने सबकी हिचक दूर कर दी।
रक्तदान शिविर में जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे और पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने भी एक एक यूनिट खून दान किया। इस अवसर पर डॉ अनिल कुमार ने कहा कि समाज में ब्लड डोनेट को लेकर तमाम भ्रांतियां है। जबकि हर स्वस्थ्य व्यक्ति को तीन माह में आने ब्लड को दान कर देना चाहिए। इससे शरीर स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह छोटा सा प्रयास वैसे लोंगो की जिंदगी में मददगार होगा जिन्हें इसकी सख्त आवश्यकता होगी। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, सीओ सदर राजेश कुमार राय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।