किसानों के दरवाजे मोबाइल केंद्र लेकर पहुंचेंगे अधिकारी
Chandauli news: बिन मौसम बरसात से किसानों के गेंहू की फसल खराब हो गयी। जिससे उपज प्रभावित हो गयी है। अब सरकार किसानों के गेंहू की उपज खरीदने लिए 52 केंद्र का स्थापना जिले में किया है। लेकिन इन केंद्रों पर अभी बोहनी भी नही हो पाई है। धान की खरीद में लाखों रुपये का कमीशन खाने वाले अधिकारी गेंहू की खरीद को लेकर चिंतित हो गए है। जिला खरीद अधिकारी ने सभी केंद्रों का लक्ष्य निर्धारित कर दिए है। जो इसे पूरा करने के लिए गांव गांव मोबाइल केंद्र लेकर पहुंचेंगे। जहाँ सीधे किसानों से उनकी उपज खरीदेंगे।
Allso reed:Chandauli news: मेधावी छत्र श्वेता के घर पहुंचे सीओ
1 अप्रैल से शासन ने गेहूं खरीद करने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हो गया।किसानों को कोई असुविधा न हो इसके लिए 52 केंद्र का स्थापना कराया गया।जहां ₹ 2125 प्रति कुंतल से खरीद करने का निर्देश दिया है। पहले चरण में मात्र 09 केंद्र की खोले गए। जो धीरे धीरे 52 केंद्र हो गए। केंद्र खुलने के लगभग 28 दिन बाद भी किसी केंद्र पर किसान अपनी फसल बेचने के लिए नही पहुंचे। जबकि धान खरीद के लिए खुले हर केंद्र ने बिचौलियों के माध्यम से किसानों का सहारा लेकर अपने लक्ष्य से ऊपर बढ़कर खरीद किया था। वही प्रभारी गेंहू के लिए किसानों का राह देख रहे है। क्रय केंद्रों पर गेंहू की खरीद न होने के मामले को जिला खरीद अधिकारी एडीएम उमेश मिश्रा ने गम्भीरता से लिया है। उन्होंने सभी एजेंसियों का लक्ष्य तय करते हुए मोबाइल खरीद केंद्र गांव गांव भेजकर किसानों से सीधे फसल खरीदने के लिए कहा है। अब केंद्र प्रभारी किसानो से सम्पर्क कर उनके फसल को खरीदेंगे।