दो दिन तक समर कैंप 01 जुलाई से होगा पठन पाठन
Chandauli besik educaition: परिषदीय विद्यालय में बच्चों की चहल कदमी शुरू हो गयी। पहले दिन तिलक लगाकर बच्चों का स्वागत किया गया। दो दिन तक समर कैंप का आयोजन होगा। इसके बाद 01 जुलाई से सुबह 08 बजे से दोपहर के 02 बजे तक पठन पाठन का कार्य होगा। 25 जून से विद्यालय खोले जाने का दिशा निर्देश विभाग द्वारा जारी किया गया था। वही 28 व 29 जून को समर कैंप का आयोजन किया जाना है। जिसके क्रम में शुक्रवार को प्राइमरी स्कूल खुल गए। शासन के निर्देश के अनुसार बच्चों को टीका लगाकर स्कूलों में स्वागत किया गया। हालांकि बछो की उपस्थित पहले दिन संतोषजनक नही रही।