पीड़ितों की शिकायत न सुनने वाले एसओ एसपी के सामने पीड़ितों को पहचानने से कर रहे इंकार
एसपी की वीडियो कांफ्रेंसिंग शिकायत का लगा रहे पलीता
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक जनता दर्शन में आने वाले पीड़ितों का साक्षात्कार सीधे एसएचओ को वीडियो कांफ्रेंसिंग से कराते है। लेकिन थानों पर पीड़ितों की फरियाद न सुनने वाले एसएचओ कप्तान के सामने पीड़ितों को थाने पर आने को साफगोई से नकार दे रहे। जबकि पीड़ित एसएचओ को पहचानते हुए उनसे शिकायत करने करने की दुहाई देते फिर रहे। अब साहब व एसएचओ के बीच के समीक्षा में पीड़ित पर ठिकरा फोड़ा जा रहा है। हालांकि मामले को एसपी आदित्य लांग्हे ने गम्भीरता दिखाते हुए ऐसे लोंगो लो जमकर लताड़ लगाते हुए दुबारा इस तरह की शिकायत मिलने लर कार्यवाही का संकेत दिया है।
मंगलवार को कुछ ऐसा ही नजारा थानों पर देखने को मिला। जहां पीड़ित थानों के कार्यप्रणाली से त्रस्त होकर पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाया। अब पुलिस अधीक्षक सबसे पहले प्रार्थना पत्र पर पीड़ित से बात करते हुए थाने पर शिकायत करने की बात पूछा। इसपर पीड़ित ने एसएचओ अलीनगर से शिकायत करने की बात बतायी। जब वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कप्तान ने शिकायतकर्ता व पीड़ित को आमने सामने कराये तो एसएचओ ने साफगोई के साथ इंकार कर दिया। जबकि पीड़ित समय व स्थान दोनों बकायदे बताया। यहां तक कि थानों से आजकल मिलने वाली पीली पर्ची भी पीड़ित के पास थी।
वहीं दूसरा मामला सदर कोतवाली का आया जहां राहुल कुमार ने प्रार्थना दिया कि उसका पैसा लगभग 05 लाख गैस एजेंसी के पास फंसा हुआ है। इसमें थाना पर प्रार्थना पत्र देने पर पंचायत कराया गया। लेकिन कई महीने बाद भी पैसा नही मिला। जिसकी शिकायत थाना पर दुबारा किया गया तो एसएचओ द्वारा कार्यवाही करने की बजाय उनलोंगो को भगा दिया। इसपर एसएचओ सदर को मौके पर बुलाकर एसपी ने पांच दिन में मामला निस्तारित करने का समय देते हुए थाना प्रभारियों से कहा कि लापरवाही किसी भी स्थिति में क्षम्य नही। इसके अलावा शाहबगंज थाना क्षेत्र में चोरी का खुलासा न होने पर एसओ को जमकर लताड़ लगाया।