बिना हेलमेट लगाए स्कूटी पर सवार होकर समर्थकों के साथ निकले जिलाध्यक्ष व विधायक
Chandauli news: ” सइयां भयो कोतवाल, तो अब डर काहे का” सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत एक तरफ पुलिस लोंगो को हेलमेट, सिटबेल्ट लगाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम कर रही। वहीं इसका पालन न करने वालों का चालान भी काट रही। लेकिन इस जागरूकता कार्यक्रम का खुद सत्तासीन पार्टी के विधायक व जिलाध्यक्ष मखौल उड़ा रहे है।
नगर में पार्टी के विधायक रमेश जायसवाल व जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह एक ही स्कूटी पर सवार होकर भ्रमण पर निकले। उनके साथ दर्जनों की संख्या में उत्साहित कार्यकर्ता दर्जनों मोटरसाइकिल से बिना हेलमेट बेखौफ चल रहे है। क्योंकि उन्हें न तो ट्रैफिक पुलिस का डर न ही सिविल का। मोटरसाइकिल का चालान तो कटना नही क्योंकि विधायक जी के साथ है।
विधायक जी सफेद लकदक स्कूटी पर बीजेपी कलर से उस पर विधायक लिखा हुआ था। जिसे कुशल ड्राइवर की तरह चला रहे थे। उनके पीछे वर्तमान जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह भी बिना हेलमेट के बैठे थे।