
रोडवेज बस में फ्री यात्रा का मिलेगा लाभ
चन्दौली। परिषदीय विद्यालय में ईमानदारी पूर्वक अपने दायित्वों का निर्वहन करने वाले अध्यापक नन्द कुमार शर्मा को राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक मोबीन द्वारा दिया गया।
इसके साथ ही शिक्षा निदेशक द्वारा निर्गत परिचय पत्र तथा शासन द्वारा परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा करने हेतु 4000 किलोमीटर तक का पास दिया गया।

विश्वकर्मा समाज करेगा सम्मान
नन्द कुमार शर्मा को राज्य अध्यापक का सम्मान मिलने के बाद बेसिक विभाग जहाँ गौरवान्वित महसूस कर रहा है। वही विश्वकर्मा समाज ने भी नन्दकुमार शर्मा का सम्मान सभा करेगा। इसकी जानकारी नीरज विश्वकर्मा ने देते हुए कहा कि नन्दकुमार ने जिले का गौरव बढ़ाया है।