
कई को चौकी का चार्ज तो कई के हाथ से गयी मलाई
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने सोमवार को तबादला एक्सप्रेस चलाया। जिसमें तीन इंस्पेक्टर व आठ एसआई के साथ साथ 55 सिपाहियों को तास के पत्ते की तरह फेंट दिया। आदेश की सूची जारी होते ही हड़कम्प मच गया। मलाई खा रहे पुलिस कर्मियों के दिल की धड़कन तेज हो गयी। अपने स्थान को सुरक्षित कराने के लिए प्रार्थना पत्र लेकर पहुंचने लगे है।
साइबर अपराध थाना में तैनात निरीक्षक शरद गुप्ता को पुलिस अधीक्षक ने हटाकर सम्मन सेल भेज दिए। इनके स्थान पर पिछले दिनों मरूफपुर से साईबर सेल में आये एसआई दीपक पाल को इंचार्ज बनाया गया। पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक अजित सिंह को विवेचना सेल, सम्मन सेल में तैनात निरीक्षक रमाकांत शर्मा को अपराध विवेचना सेल भेजा गया। इसके अलावा चौकी प्रभारी मोहरगंज सुनील कुमार को थाना कन्दवा, शिवाला चौकी प्रभारी प्रियंका को मुगलसराय थाना, इलिया थाना पर तैनात वीरेंद्र यादव को चौकी प्रभारी शिवाला बनाया गया। सुनील कुमार मिश्रा को पिछले दिनों लौंदा से सैयदराजा किये गए आदेश को निरस्त करते हुए चौकी प्रभारी ताराजीवनपुर , जावेद सिद्दीकी को मुगलसराय से जफरपुरवा चौकी भेजा गया गया है। प्रदीप मिश्रा को मोहरगंज चौकी प्रभारी बनाया गया है।
इंस्पेक्टर, एसआई के बाद 55 कांस्टेबल की सूची👇



तबादला सूची जारी होते ही मलाईदार जगहों पर तैनात लोंगो के ऊपर यह आदेश प्राणघातक तीर के समान चुभने लगा। अपने ट्रांसफर आदेश को निरस्त कराने के लिए जुगाड़ शुरू लगाना शुरू कर दिए है। हालांकि इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि ट्रांसफर आदेश का शत प्रतिशत पालन होगा।