पीएस अरंगी के बच्चों से अध्यापक ढुलवा रहे किताब
ट्रक से पहुंची किताब को खाली करने के लिए बच्चों को लगाया
Chandauli news: सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से विद्यालय में श्रमिक का कार्य कराया जा था है। संकुल स्तर पर पहुंचायी गयी किताबों को बच्चे सिर पर ढोकर स्कूल तक पहुंचा रहे हैं। अभिभावकों को जानकारी होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए बीएसए से शिकायत करने के लिए कहा।
कार्य पुस्तिका सहित अन्य किताबों की खेप बीआर सी पर पहुंची। तत्पश्चात खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कार्यपुस्तिका ,किताबों का वितरण संकुल स्तर पर कराया गया था।पूर्व माध्यमिक विद्यालय अरंगी पर पहुंची किताबों की खेप को प्राथमिक विद्यालय अरंगी पर ले जाना था। ऐसे में विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा यह जिम्मेदारी बच्चों को सौंपी गयी ।
प्राथमिक विद्यालय अरंगी मे अध्ययनरत बच्चे किताबों की खेप सिर पर लिए दोनों हांथो से किताबों को संभालते खुद गिरते संभलते किताब पूरी तन्मयता से ढोने मे लगे थे।बच्चों को सिर पर किताबें ढोते देख ग्रामीण हैरान थे । जानकारी अभिभावकों को हुयी तो घोर भर्त्सना करते हुए जिम्मेदरानों के लापरवाही का द्योतक बताते हुए रोष जताया गया।
इस संबंध मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि जांच कर दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।