
शिकायत के बाद तत्कालीन एसपी ने दिखाया जंगल का रास्ता
Chandauli news: एक दौर था जब जिले के पहाड़ी क्षेत्र में पुलिस कर्मियों की पोस्टिंग बतौर सजा के रूप में होती थी। लेकिन भ्रस्टाचार में लिप्त पुलिस कर्मियों के लिए वहां की पोस्टिंग भी उनके आय का अच्छा स्रोत बन गया।
कुछ ऐसा मामला सामने आया है। जिसमें चन्द्रप्रभा चौकी प्रभाई धर्मेंद्र शर्मा पर जंगल से वन तुलसी का ब्यापार करने वाले ब्यापारी से पैसे के लेन देन का ऑडियो वायरल हुआ है। इसके साथ ही जंगल में महुआ बिनकर परिवार पालने वालों पर भी टैक्स लगा दिया। जिसके विषय में सीओ से मजदूरों ने शिकायत किया।
सूत्रों की मानें तो सदर कोतवाली में कस्बा इंचार्ज के दौरान कथित रूप से संचालित वैश्या वृति संरक्षण में पूरा योगदान रहा है। इस बात का खुलासा उस समय हुआ जब तत्कालीन एसएचओ वैश्या वृत्ति की शिकायत पर छपेमारी किये थे। जिसपर संचालिका ने प्रभारी की बात सीधे चौकी इंचार्ज से कराया। इसकी शिकायत एसएचओ ने एसपी से इसकी शिकायत किया।
निवर्तमान एसपी अंकुर अग्रवाल ने चकिया ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद वहां से एक मामले में शिकायत होने पर चकरघट्टा का रास्ता दिखाया गया। लेकिन शुरुआती दौर से लूट मचाने की आदत जंगल से सुदूरवर्ती चौकी चकरघट्टा पर भी इन्होंने अपना कारनामा शुरू कर दिया। सूत्रों ने बताया कि जंगल के जलावन लकड़ी को साइकिल पर लादकर घर लव जाने वालों पर 100₹ प्रति चक्कर चार्ज लगा दिया।
मजदूरों ने इसकी शिकायत विधायक व अन्य जनप्रतिनिधियों से किया। जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने इसकी शिकायत एक बार फिर से पुलिस अधीक्षक से किया। जिसके बाद वहां से हटाकर चन्द्रप्रभा चौकी पर पोस्ट कर दिया गया। अब यहां भी अपने कला बाजी से बाज नही आ रहे।