पीठासीन अधिकारियों के मोबाइल से ट्रेस होगी ई वी एम
Chandauli news: सामान्य लोक सभा चुनाव में 01 जून को सुबह सात से सायं छह बजे तक 981 मतदान केंद्र के 1868 मतदेय स्थल पर वोटिंग होगी। लोकसभा क्षेत्र के तीन विधानसभा मे 919 मतदान केंद्र व 1543 मतदेय स्थल होंगे। न मतदेय स्थलों में से 1005 मतदेय स्थल पे वेबकास्टिंग माध्यम से निगरानी होगी। उक्त जानकारी गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार मे पत्र प्रतिनिधियों को जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया।
।लोकसभा-76 मे 18,43196 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमे 9,87671 पुरुष मतदाता व 8,55475 महिला व 50 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल हैं। वही 7,354 मतदाता ऐसें हैं जो बाहर नौकरी कर रहें हैं ऐसे लोगों के लिए संबधित स्थान पर पोस्टल बैलेट भेजकर मतदान की व्यवस्था की गयी है । उन्होंने बताया कि मतदान के लिए आई पी कार्ड के अलावा 12 फोटो युक्त पहचान पत्र को भारत सरकार ने मान्य किया है। जिसमें जांब कार्ड,पैन कार्ड,स्मार्ट कार्ड ,पासपोर्ट,स्वास्थ्य बीमा, एम पी एल को जारी कार्ड सहित बारह पहचान पत्र को मान्य किया है।पूरे लोकसभा को 23 जोन व 139 सेक्टर मे बांटा गया है।23 जोनल मजिस्ट्रेट, 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट व 369 माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी है 164 मतदान केंद्रो पर पी पी एफ फोर्स की तैनाती की गयी है।हर विधानसभा मे पांच मतदान केन्द्रों को माडल मतदान केंद्र घोषित किया गया है।इस दौरान उप दिला निर्वाचन अधिकारी अभय कुमार पांडेय,अविनाश कुमार,अतुल कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मतदान केंद्रो पर कर्मचारियों के लिए लगेगा कूलर: भीषण गर्मी को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने जहां मतदान केंद्रो पर वोटरों के छाया की व्यवस्था के टेंट तंबू व मतदान कर्मियों के लिए हर केन्द्र पर दो कूलर लगाया जाएगा।पीने के लिए ठंढा पानी,ओ आर एस ,मेडिसिन किट सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की व्यवस्था रहेगी।
मीडिया कर्मियों को फोटो खिंचने की रहेगी छूट
जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने बताया कि जिला निर्वाचन व भारत निर्माण आयोग द्वारा जारी पासधारक मीडिया कर्मियों को पोलिंग बूथ पर फोटो खिंचने की अनुमति होगा लेकिन मतदान केंद्र पर लाइन मे खडे मतदाताओं से रुझान आदि की कवरेज पर रोक रहेगी मतदान केंद्र से सौ मीटर दूर मतदाताओं से रुझान व साक्षत्कार कर सकते हैं।