एसपी दफ्तर पर सपाइयों ने काटा बवाल
सपा कार्यकर्ताओं ने एसपी कार्यालय पर किया नारेबाजी
Chandauli news: सकलडीहा विधायक प्रभुनारायण यादव गुरुवार को पूरे दिन सदर इंस्पेक्टर को फोन किए लेकिन इंस्पेक्टर ने फोन का जबाब नही दिया। इस बात से नाराज सकडलडीहा विधायक कार्यकर्ताओ के साथ एसपी कार्यालय पहुंचे। इंस्पेक्टर को हटाने की मांग को लेकर एसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने लगे ।
धरना प्रदर्शन में में विधायक प्रभुनारायण ने कहा कि जब पुलिस जनप्रतिनिधि का सम्मान नही है तो फिर जनता को क्या सुनेंगे। जनप्रतिनिधियों के सम्मान नही हो रहा। सरकार उनकी नही है लेकिन धरना प्रदर्शन उनका अधिकार है। जनप्रतिनिधि का अपमान अपराध की श्रेणी में आता है तो कार्यवाही करें।
विधायक का आरोप है कि सेवखर गांव में जमीन की पैमाइस हुई है। जिसमें खड़ंजा लगवाना था। इसपर जब कार्य लगाया तो पुकिस ने रोक दी। विधायक के धरने के बाद पुलिस अधीक्षक ने विधायक के शिकायती पत्र पर कार्यवाही करनके का आश्वासन दिया।