ऑपरेशन कक्ष तक इंस्पेक्टर के हौसले का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो से सुर्खियों में फिरोजाबाद इंस्पेक्टर
Lucknow news: फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर में स्ट्रैचर नहीं मिला तो महिला इंस्पेक्टर ने दरोगा को गोंद में उठा लिया और अस्पताल के ओ टी तक पहुंचाकर घायल का ईलाज कराया। महिला इंस्पेक्टर के इस हौसले का वीडियो शोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।
हुआ यह कि फिरोजाबाद जिले के मटसेना थाने पर तैनात महिला दरोगा प्रीति राय स्कूटी से जा रही थी। सड़क क्रॉस करते समय कार के टक्कर से वह सड़क पर गिर गयी। जिससे उनका दाहिना पैर फैक्चर हो गया। वही दुर्घटना स्थल के दूसरी तरफ महिला थाने पर तैनात इंस्पेक्टर रंजना गुप्ता श्रावण सोमवार होने के कारण सड़क के दूसरी तरफ मौजूद थी। घटना की जानकरी होते ही मौके पर पहुंच गयी। घायल दरोगा को अपने गाड़ी में बैठाकर हमराहियों के साथ फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर पहुंच गई। जहां सरकारी अस्पताल के आदत अनुसार स्ट्रैचर ही नही मिला।
कुछ देर इंतजार करने के बाद इंस्पेक्टर ने महिला दरोगा को अपने गोंद में उठाया और ओ टी तक पहुंचा दी। इसके बाद चिकित्सकों ने दरोगा का ईलाज किया। उधर महिला इंस्पेक्टर के इस हौसले का वीडियो शोशल प्लेटफार्म पर वायरल हो गया।