
खनन अधिकारी, प्रदूषण के साथ पहुंचे एसडीएम के कार्यवाही से हड़कम्प
Chandauli news: अवैध खनन के बाद बिना मानक के संचालित हो रही ईंट भट्ठे पर जिला प्रशासन सख्त हुआ है। अब प्रदूषण, खनन व रॉयल्टी विभाग के अधिकारी एक साथ मिलकर छपेमारी करेंगे। बिना मानक के सन्चालित ईंट भट्ठों पर कार्यवाही होगी।
सोमवार को इस क्रम में कार्यवाही शुरू हो गयी। आधा दर्जन विभाग के अधिकारी सकलडीहा एसडीएम अनुपम मिश्रा के साथ चहनियां क्षेत्र के तारगाव चकियां स्थित के एन ईंट भट्ठे पर छपेमारी किया। यहां भठ्ठा संचालक के पास न तो प्रदूषण का कोई कागजात मिला। न ही रॉयल्टी का कागज मिला। इसके बाद एसडीएम ने जेसीबी बुलाकर अवैध रूप से संचालित हो रहे ईंट भट्ठे पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरु कर दिया। लगभग 50 हजार ईंट नष्ट कराया गया। ईंट भट्ठे पर कार्यवाही की जानकारी के बाद हड़कम्प मच गया।