रक्षाबंधन पर भीड़ को देखते हुए दिन भर पैदल गश्त
Sakldiha news: रक्षाबंधन पर भाई के घर पहुंचकर बहने उनके कलाई पर राखी बांधने के दिये सुबह से ही निजी व अन्य साधनों से अपने मायके पहुंचने लगी थी। सामान्य दिनों के अपेक्षा कफाई अधिक भीड़ होने पर यातायात ब्यवस्था ध्वस्त न हो जाय इसके लिए सीओ सकलडीहा राजेश राय व इंस्पेक्टर विमलेश मौर्य ऑफिस छोड़कर सड़क पर आ गए थे। पहले से चौराहों पर लगाये गए पुलिस कर्मियों को सक्रिय करते नजर आए।
सीओ सकलडीहा ने बताया कि इस समय सड़क चौड़ीकरण के कारण इस समय सड़क पतला हो गया है। इसके साथ ही दुकानों में भी तोड़फोड़ शुरू हो गए है। दुकानदार त्योहार को देखते हुए कुछ अस्थायी दुकानें भी लगाये पड़े है। ऐसे में यातायात ब्यवस्था में समस्या न उतपन्न होने पाए इसके लिए पुलिस टीम को सक्रिय किया गया था। बीच बाजार में किसी प्रकार के बड़े साधन न घुस जाय इन सब पर नजर रखा जा था था। इसके साथ ही दुकानदारो के सुरक्षा व्यवस्था के लिए पैदल गश्त किया गया।
रिपोर्ट- राहुल सिंह