जोन की टीम ने किया प्रतिभाग, ट्राफी चन्दौली पुलिस के नाम
जिले का नाम रौशन कर लौटी टीम का एसपी ने किया सम्मान
Chandauli news: आईजीआरएस निस्तारण से लेकर गुंडा एक्ट में कार्यवाही करने में प्रदेश के शीर्ष पर पहचान बनाने वाली चन्दौली पुलिस की खेल टीम ने अपने अथक प्रयास से खेल के क्षेत्र में पहला स्थान बनाया है। जोन में प्रथम स्थान पाने वाली टीम ने जिला के लिए ट्राफी व अपने लिए मेडल लेकर लौटी। जिनका पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने सम्मान किया।
वाराणसी जोन की 41वीं अन्तर्जनपदीय बैडमिन्टन टेबिल टेनिस (महिला व पुरूष) प्रतियोगिता मिर्जापुर में हुआ। जिसमें टेबल टेनिस टीम चैम्पियनशिप (पुरूष) वर्ग का फाइनल मुकाबला चन्दौली व मिर्जापुर के बीच हुआ। चन्दौली का प्रतिनिधित्व उ0नि0 जनक सिंह, हे0का0 विमलेश यादव, हे0का0 बूटा सिंह यादव, हे0का0 निवास यादव, हे0का0 अमित सिंह, का0 मनीष यादव, का0 अमित राय द्वारा किया गया। इसमें मिर्जापुर को हार का सामना करना पड़ा। बैडमिंटन वैटरन्स (45 वर्ष के उपर) में उ0नि0 जनक सिंह व हे0का0 विमलेश यादव द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।
खेल समाप्त होने के बाद प्रथम विजेता ट्राफी चन्दौली के नाम दिया गया। जिसे गुरुवार को खेलने गयी टीम ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा। पुलिस खिलाड़ियों का एसपी आदित्य लांग्हे ने चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करने वाले उ0नि0 जनक सिंह को 1500/ रूपये नकद व हे0का0 विमलेश यादव को 1000/ रूपये नकद देकर सम्मानित किया गया। साथ ही उपरोक्त प्रतियोगिता में का0 अजीत कुमार गुप्ता को बैडमिंटन में बेस्ट प्लेयर अवार्ड से सम्मानित किया गया।