खुले में शौच के लिए दी गयी थी छुट, पकड़ने में खर्च करनी पड़ी अतिरिक्त ऊर्जा
आईजी के मुआयना की खबर से चिंतित रहा विभाग
Chandauli news: मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल की तरह बाहर से दिखने वाले अलीनगर थाने से पुलिस कस्टडी में दाखिल चोर मंगलवार को चकमा देकर भाग गया था। जब इसकी जानकारी हुई तो विभाग में हड़कम्प मच गया। चोर को पकड़ने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल लगाना पड़ गया। इसके पीछे कारण यह था कि बुधवार को आईजी रेंज मोहित गुप्ता अलीनगर थाने के मुआयना को तिथि निर्धारित किये थे। हालांकि पुलिस ने चोर को सकलडीहा तिराहे से पकड़ने का दावा किया है।
गुरुवार को चोर के पकड़े जाने की जानकारी देते हुए सीओ डीडीयू नगर ने बताया कि चोर शौच के बहाना बनाया। जिसे उसके साथी के साथ खुले में शौच करने के लिए भेजा गया था। मतलब इस मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल कम थाने में शौच की ब्यवस्था नहीं है। थाने के सुंदरीकरण के नाम पर लाखों रुपया चंदा के नाम लेने वाले प्रभारी केवल सामने से ही काली फ़िल्म वाला शीशे को एल्युमिनियम के फार्मा में जाम करा दिया। यह फिर शौचालय आदि भी बनाया गया है। लेकिन इसका उपयोग केवल विभागीय जनों के लिए है। कुछ ऐसी घटना घटित हुई है। तभी तो शौच के लिए गया चोर मौका पाते ही भाग गया।
सूत्रों की माने तो पहले चोरी आदि के मामले में पुलिस चार से पांच दिन बिना किसी लिखापढ़ी के पूछ ताछ के नाम लर बैठाती थी। जब से एक सत्ताधारी नेता के सजातीय लोंगो के साथ इस तरह का ब्यवहार हुआ है। पुलिस के कान खड़े हो गए है। मोबाइल चोरी के आरोप में ताराजीवनपुर के संदीप जायसवाल को जीडी में दर्ज कर लिया गया था।
अब जीडी के लिखापढ़ी के बाद भागे चोर को लेकर पुलिस परेशान हो गयी। जानकारों का मानना है कि आईजी मोहित गुप्ता का बुधवार को अलीनगर थाना मुआयना की तिथि निर्धारित थी। इससे और ज्यादा परेशान बाद गयी थी।