सकलडीहा विधानसभा के दानुपुर व मथेला बूथ पर लगे थे कर्मचारी
Chandauli news: पोलिंग पार्टियां गंतब्य स्थान पर पहुंच गयी। 1 जून के मतदान से बूथ के कागजी कार्य को पूरा कर रहे थे। इसके बाद जिले के दो मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी की हालत खराब हो गयी। जिसकी जानकरी कंट्रोल रूप को साथ में लगे कर्मचारियीं ने दिया। पोलिंग बूथ पर भी तबियत खराब होने की आशंका से पहले से दवा वगैरह का इंतजाम था। लेकिन इसके बाद भी हिट स्टोक के शिकार हुए दो पीठासीन की मौत हो गयी। जिसकी जानकरी के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया।
चहनियां क्षेत्र के मथेला स्थित बूथ नम्बर 131 पर तैनात पीठासीन अधिकारी सन्तोष कुमार(45) की हालत शाम में खराब हो गयी जिसकी जानकारी कर्मचारियों ने कंट्रोल रूम को दिया। पीठासीन अधिकारी के तबियत खराब होने र सेक्टर मजिस्ट्रेट को भेजा गया। सन्तोष को आनन फानन में पीएसचसी चहनियां ले जाया गया। जहां हालत गम्भीर होने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा0 रितेश कुमार ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया ।
दूसरा मामला सकलडीहा विधान सभा के दानुपुर बूथ का है। जहां के पीठासीन अधिकारी गुलाब प्रसाद (55) की हालत खराब हो गयी। इन्हें भी सीएचसी सकलडीह भर्ती कराया । लेकिन दोने अस्पतालों ने अपने परम्परागत आदतों के तहत तत्काल जिला चिकित्सालय भेज दिया।
सीएचसी व पीएचसी की तरह जिला अस्पताल भी अपने टोपी दूसरों को पहनाने में महारथ हासिल कर चुकी है। यहां की स्थिति यह कि एम्बुलेंस रुका नही की आकस्मिक वार्ड का रेफर बुक तैयार हुआ नही। केवल एक एम्बुलेंस से दूसरे एम्बुलेंस को मंगाने में जितना समय लगे। उतने देर तक यहां एक दो दवाओं का मिश्रण बनाकर प्रशिक्षु वार्ड नर्सों से लगवा दिया जाता है। फिर तत्काल मामले को गम्भीर बताते हुए तुरन्त बीएचयू रेफर किया जाता है। दोनों पीठासीन अधिकरियों को भी रेफर किया गया। जहां बीएचयू ले जाये समय रास्ते में ही मौत हो गयी। उधर लगातार हिट स्टोक के शिकायत पर चिंतित निर्वाचन अधिकारी रिजर्व में लगे कर्मचारियों को भेजकर इन स्थानों पर मतदान शुरू कराने में लगे हुए है।