अपनों ने ठुकराया तो एसपी ने मनाया साथ में त्योहार
हरिओम हॉस्पिटल के निदेशक ने बांटे मिठाई व कपड़े संग बच्चों को फुलझड़ी
Chandauli news: जिन्हें बड़े ही उम्मीद से अपनी हिस्से की रोटी बचपन में खिलाकर कर इस उम्मीद से बड़ा किया कि यही बुढ़ापे का सहारा बनेंगे। जब कुछ काबिल हुए तो अपनी काबिलियत में बूढ़े मां- बाप को वृद्धाश्रम भेज दिए। ऐसे अपने औलादों से ठुकराए हुए लोंगो के लिए क्या होली और क्या दीवाली। उनकी होली व दिवाली पर ग्रहण छा गया। जब अपने ही कोख से पैदा हुए औलाद ने बृद्धाश्रम के चौखट पर उतार दिया। ऐसे अपनों से ठुकराए लोंगो के साथ दीपावली का जश्न मनाने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे वृद्धाश्रम पहुंचकर एक एक बुजुर्गों के हाथ मे मिठाई का डब्बा दिया। फुलझड़ी आदि देकर दीपावली का बधाई दिया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि त्योहार एक दुसरे के साथ मिलकर मनाई जानी चाहिए। तभी तो त्योहार की वास्तविकता है।
वहीं हरिओम हास्पिटल के निदेशक डा. विवेक सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचकर महिलाओं में मिठाई और पटाखे बांटे। इस दौरान हरिओम हॉस्पिटल के निदेशक ने कहा कि वह हर वर्ष गरीब बस्ती में जाकर जरूरतमंद लोगों को नया साड़ी, कपड़ा मिठाई के अलावा बच्चों को फुलझड़ी पटाखा आदि का वितरण कराते है।