देर से आने पर कनिष्ठ का टोकना युद्ध का बना कारण
चन्दौली। बच्चों को सदाचार का पाठ पढ़ाने वाले गुरुजी योद्धा की भूमिका में नजर आए। साथ के लोग इस युद्ध के दर्शक व निर्णायक बने। अध्यापकों के गुरिल्ला युद्ध का वीडियो शोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसका जिलाधिकारी ने संज्ञान लेकर बीएसए को जांच कर कार्यवही के लिए कहा है।
नौगढ़ विकास खण्ड के सत्यनारायण पुर प्राथमिक विद्यालय पर शिक्षा मित्र व अध्यापक आपस मे गाली गलौज करते हुए आपस मे भीड़ गए। विद्यालय परिसर दोनों के लिए अखाड़ा का काम किया। एक दूसरे ने जोर आजमाइश किया। साथ के लोग वीडियो बनाये। मामला यह था कि शिक्षक नित्य की भांति विद्यालय में देरी से पहुंचे। जिसका अन्य अध्यापक आपस मे चर्चा शुरू कर दिए थे। इसी बीच गुरु जी भी अवतरित हो गए। शिक्षा मित्र ने यह कह दिया कि देरी से आने की आदत हो गयी है। इतना कहना मास्टर साहब को नागवार लगा। पहले दोनों पक्ष से तू तू मैं मैं शुरू हुआ। उसके बाद तो जोर आजमाइश तक नौबत आ गयी। जिलाधिकारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बीएसए को जांच कर कार्यवाही के लिए निर्देशित किये है।