जिले के तीन जजों का हुआ स्थानांतरण
Chandauali news: जनपद में कार्य व्यवहार का प्रशिक्षण कुशलतापूर्वक मिला यहां के अधिवक्ता अपने वरिष्ठ अधिकारियों ने जो स्नेह दिया वह पूरे जीवन काल याद रहेगा। उक्त बातें शुक्रवार को स्थानांतरित हो रहे न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कहा।कहा कि सरकारी या निजी सेवा काल की पहली पोस्टिंग हमेशा यादगार रहता है। क्योंकि वह पहला स्थान होता है जहाँ से ब्यक्ति उस क्षेत्र का ककहरा सीखता है।
किताबी ज्ञान व व्यवहारिक ज्ञान में अंतर होता है। यहाँ से तीन न्यायिक मजिस्ट्रेट कुँवर सूर्यसेन सिंह, शिप्रा सिंह व स्नेहा सिंह का स्थानांतरण दूसरे जिले में हुआ है। इसकी जानकारी के बाद डिस्ट्रिक बार एसोसिएशन ने स्थानान्तरित न्यायाधीश को समारोह पूर्वक विदा किया।
Allso reed:Chandauli news: कस्तूरबा के 28 कर्मचारियों पर मंडराने लगा संकट के बादल
इस दौरान अधिवक्ताओ ने न्यायिक मजिस्ट्रेट को बुके व स्मृति चिह्न दिया। शिप्रा सिंह ने कहा कि यहाँ के अधिवक्ताओ ने एक परिवार की तरह हर समय उनके साथ रहे। कभी किसी ने अपने मुकदमे में दबाव नही बनाया। इस दौरान मुख्य अतिथि जनपद एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि कभी भावना में कोई निर्णय नही लेना चाहिए। तत्थ्य व गवाहों के लिए समय जरूर देना चाहिए। जिससे सच्चाई सामने आ सके। इस दौरान चंद्रभान सिंह, एड.पंचानंद पांडेय, लाल प्यारे ,अमरेंद्र सिंह ,सन्तोष सिंह सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे।