
स्वभाव में परिवर्तन से घरवाले भी अचंभित
Chandauli nikay: चुनाव भी एक प्रयोगशाला से कम नही। यहाँ जोर आजमाइश कराने वालों से लेकर अच्छे अच्छों का पहचान होने में देर नही लगती। चुनाव आते ही प्रत्याशी हो या फिर मतदाता विशेष रूप से उनके लिए जो पहली बार चुनाव लड़ रहे हों।
कुछ प्रत्याशी ऐसे भी है जिनके स्वभाव में चौकाने वाला परिवर्तन हुआ है। जिससे उनके घरवाले भी आश्चर्य में है। जो कभी सम्मान में किसी को हाथ नही जोड़े हो।वह अपने से बड़े या छोटे हर किसी के सामने माथा झुका रहे है। लोग यह सोच रहे हैं कि आखिर यही स्थिति 4 मई तक के लिए है या फिर अब यह स्वभाव में होगा।
Allso read: Nikay chunav: बाजी पलटने को मैदान में उतरे मंत्री, घर घर जाकर मांगे वोट
प्रत्याशी के घरवाले तो इस बात से परेशान हो गए है कि एक तो देर रात में घर पर पहुंच रहे हैं। उसमें भी थोड़ी देर सोने के बाद नींद में ही उठकर पैर छूकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील करने लग रहे। सामान्य दिनों में ठीक ढंग से बात न करने , नाश्ते में विलंब होने पर पूरे घर को उठा लेने वाला ब्यक्ति को चुनाव का भूत ऐसे चढ़ गया कि अब तो नाश्ते के लिए बैठे हो और पत्नी या घर का कोई सदस्य प्लेट लेकर आ रहा वह सम्मान में खड़े होकर पहले ही हाथ जोड़ ले रहे।
दिन भर गली-गली दरवाजे दरवाजे किसी के पैरों में गिरकर तो किसी के हाथ को जबरदस्ती अपने सिर पर रखवाने की पड गयी आदत तो लोगों को लग रहा है कि बाहर ठीक है। लेकिन यही स्थिति जब घर में हो जा रही है। तब यह जानकर मतदाता मुस्कुरा उठे हैं।
Allso read:Chandauli news: एंटीकरप्शन टीम ने महिला लेखपाल को किया गिरफ्तार