71 संवेदन, 28 अतिसंवेदनशील मतदान स्थल चिह्नित
Nikay chunav: तीन नगर पंचायत व एक नगर पालिका परिषद के लिए गुरुवार को 165 मतदेय स्थल पर वोट पड़ेंगे। जिसमें 71 मतदेय स्थल को संवेदनशील, 28 अतिसंवेदनशील व 13 मतदेय स्थल को अतिसम्वेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है।
नगर पंचायत सदर में 38 मतदेय स्थल बनाया गया है। जिसमे 02 सामान्य मतदेय स्थल है, 23 मतदेय स्थल को संवेदनशील व 05 अतिसम्वेदनशील बूथ चिह्नित किया गया है। चकिया नगर पंचायत में 29 मतदेय स्थल में से 05 बूथ ऐसा है जिसे जिलाप्रशासन अतिसम्वेदनशील प्लस की श्रेणी में रखा गया है। मात्र 06 बूथ को सामान्य, 04 को संवेदनशील व 14 को अतिसम्वेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। नगर पंचायत सैयदराजा में कुल 23 मतदेय स्थल पर मतदान होना है। जिसमे 08 केंद्र को सामान्य, 03 केंद्र को संवेदनशील व 12 केंद्र को अतिसम्वेदनशील की श्रेणी में रखा गया है।
Allso read:Nikay chunav: मतपेटी लेकर मतदान कराने निकले पीठासीन
डीडीयू नगर में कुल 135 मतदेय स्थल बनाया गया है। जिसमें मुगलसराय में 91 सामान्य मतदान केंद्र, 55 संवेदनशील व 38 अतिसम्वेदनशील केंद्र बनाया गया है। वहीं अलीनगर में 27,सामान्य, 07 संवेदनशील, 07 अतिसम्वेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। सुरक्षा को लेकर एसपी अंकुर अग्रवाल ने कहा कि शान्ति पूर्ण मतदान कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की ब्यवस्था की गई है।