
सुबह से बारिश व तेज हवा राजनैतिक गर्माहट को कर दिया शीतल
Chandauli nikay: जिले के चार नगर निकाय के लिए सुबह सात बजे से शाम के छह बजे तक 165 केंद्रों पर मतदान का कार्य होगा। प्रत्याशियों के एजेंट मतदेय स्थल पर पहुंच एजेंट बनने के कागजी कार्यवाही को पूरा करने में लगे है। प्रत्याशियों के समर्थक धीरे धीरे मतदान स्थल पर जुटना शुरू हुए है। जिससे चुनावी समर का मिजाज अभी चढ़ना शुरू हुआ था। मतदाताओं को बहुत गर्मी न लगे। राजनैतिक प्रतिद्वंदियों की बढ़ती गर्माहट को मेघ ने अपना हस्तक्षेप कर शीतल करने के साथ साथ धड़कन तेज कर दिया।

गुरुवार को सुबह से ही वाराणसी में आसमान में छाए बादल मतदान शुरु होने से चंद समय पहले ही बरसना शुरू कर दिए। हालांकि बहुत तेज बारिश नही हुई। लेकिन बीच बीच मे बारिश की छीटें व उसके साथ चल रही तेज हवाओं ने ठंडक का अहसाह करा दिया। सुबह सुबह के इस परिवर्तित मौसम का असर मतदाताओं पर अनुकूल या प्रतिकूल असर डालेगा इससे प्रत्याशी जरूर परेशान हो गए। चन्दौली के सैदराजा व चकिया में भी बूंदाबांदी हुआ। लेकिन तेज हवा के कारण गर्मी से निजात मिली है।