सदर इंस्पेक्टर की रिपोर्ट पर एसडीएम ने 12 लोंगो को किया पाबंद
Chandauli news। गए थे राम भजन को ओटन लगी कपार” वाली कहावत इस समय मतदान के दिन मारपीट करने वालों पर सटीक बैठ रही है। इन लोंगो की मुश्किलें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वैसे तो अपने प्रत्याशी के प्रति अति उत्साह में लोग आपस मे लड़ते हुए दो पक्ष बना लिए। लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में अब यह हमेशा के संदिग्ध हो गए। मतदान के दिन मारपीट में अभी दो दिन पहले 107\ 16 की कार्यवाही की गई थी। जिसे सदर इंस्पेक्टर ने पैरवी कर एसडीएम कोर्ट से एक एक लाख के लिए पाबंद करा दिए। अब मतगणना के दिन हंगामा हुआ तो 12 लोंगो को एक एक लाख का जुर्माना भरना होगा।
चार मई के दिन मतदान को लेकर एक ही मोहल्ले के लोग दो फाट में हो गए। स्थिति यह हो गयी कि दोनों पक्ष से जूतम पैजार और लात घुसे चले। जिसका वीडियो वायरल हो गया। आपस मे लोंगो के झगड़े को पुलिस भी तूल देना नही चाह रही। लेकिन यह लोग अपने झगड़े को यही समाप्त करना नही चाहते थे। एक पक्ष मारपीट के साथ साथ पैसा व चैन छिनैती की तहरीर देते हुए पांच लोंगो को नामजद कर दिया। दूसरा पक्ष बी पहुंच कर पांच लोंगो के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी दिया। पुलिस वीडियो के आधार पर लूट की घटना से इनकार करते हुए दोनो पक्ष की तरफ से गाली गलौज मारपीट का मुकदमा दर्ज मर दिया। इसके बाद कार्यवाही करते हुए दोनों पक्ष से एक दर्जन लोंगो को 107\16 में पाबंद कर नोटिस घर घर भेज दिए। अभी इस कार्यवाही से हड़कम्प मचा ही था कि गुरुवार को एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह ने मारपीट के सभी आरोपियों को एक एक लाख से पाबंद कर दिया।
अब मतगणना के दिन हंगामा हुआ तो शिवम सिंह, सुजीत,पंचम, सचिन सिंह व ओम सिंह तथा दूसरे पक्ष के विजय सिंह, विवेक सिंह, सुजीत सिंह, सुधांशु, गौरव व अजय सिंह जरखोर को एक एक लाख रुपया जुर्माना भरना पड़ेगा। इसकी नोटिस घर घर भेज दी गई। इस सम्बंध में इंस्पेक्टर सदर राजीव सिंह का कहना है कि मतदान के दिन यह लोग माहौल बिगाड़ दिए। मतगणना के दिन फिर यह स्थिति न आने पाए इसके लिए पहले से इन लोंगो पर नकेल कसा जा रहा