17 केंद्रों पर दो पालियों में 7687 परीक्षार्थी देंगे परीक्षा
Chandauli news: देश के 118 पिछड़े जनपदों में शामिल जिला अब अपनी पहचान बदल रहा है। जहाँ यूपी बोर्ड के अलावा कोई परीक्षा नही होती थी। अब जिले में नीट व पीसीएस की परीक्षा होनी शुरू हो गयी है। रविवार को राज्य प्रवर अधिनस्थ सेवा की परीक्षा जिले के 17 केंद्रो पर होगी। जिसमें 7687 परीक्षार्थी दो पालियों में परीक्षा देंगे। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी निखिल फुंडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक किया।
Allso reed:मतगणना स्थल पर नही भटकेंगे “अनिरुद्ध” नगर में संभालेंगे कमान
प्रथम पाली 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन प्रथम प्रश्न पत्र एवं द्वितीय पाली 2:30 बजे से 4:30 बजे तक सामान्य अध्ययन द्वितीय प्रश्न पत्र की परीक्षा होगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसमें 6 सेक्टर मजिस्ट्रेटो की भी तैनाती की गई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में अपने प्रवेश पत्र व बाल पेन के अतिरिक्त कोई पुस्तक, कागज, कैलकुलेटर, स्लाइड रूल चार्ट, गणितीय सांख्यिकी सारणी, सेलुलर फोन अथवा अनाधिकृत किसी प्रकार की कोई सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।