Chandauli news: बबुरी पुलिस ने सर्विलांस और स्वाट टीम की मदद से एक कन्टेनर को पकड़ा। जिसकी तलाशी लेने पर 1210 पेटी शराब पुलिस के हाथ लगी। जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 18 लाख है। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 5 हजार रुपया ईनाम देने का घोषणा किया।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि सावन माह के चलते इस समय जिले में डायवर्जन चल रहा है। उधर शराब तश्कर इसका फायदा उठाने के चक्कर मे फर्जी बिल्टी के सहारे शराब की बड़ी खेप पार कराने में लग गए। लेकिन तश्करों के इस योजना की जानकारी एसओ बबुरी को लग गयी। उन्होंने सर्विलांस टीम की मदद लिया। सर्विलांस और स्वाट की टीम लोकेशन के आधार पर लग गयी।
जिसे पाण्डेयपुर यात्री सेड
के पास से एक ट्रक टेलर वाहन संख्या RJ24GA1817 को
रोका। जब उसे चेक किया तो उसमें शराब निकला। पुलिस कि टीम ने
जब थाने ले जाकर
जांच किया तो उसमें 1210 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब
मिली। जिसका कोई कागजात नही था। जिसके बाद कार्यवाही करते हुए धारा 419,420,467,468,471
में ट्रक ड्राइवर को जेल भेज दिया। पकड़ा गया आरोपी मोहन राम पुत्र मुकना राम निवासी ढढनियाँ थाना बालेशर जिला जोधपुर, राजस्थान
का बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी एवं बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः-
सर्विलांस टीम से निरी0 श्याम जी यादव (प्रभारी सर्विलास सेल),हे0का0 प्रेम प्रकाश यादव,हे0का0देवेन्द्र सरोज,का0 नीरज मिश्रा,का0 अजीत सिंह,का0 मनीष कुमार,का0 गणेश तिवारी
का0 मनोज यादव, स्वाट टीम के उ0नि0 शैलेन्द्र प्रताप सिंह (प्रभारी स्वाट टीम),हे0का0 राजेश यादव,हे0का0चा0 आनन्द सिंह,हे0का0 राणा प्रताप,हे0का0 विजेन्द्र कुमार,हे0का0 प्रितम कुमार,हे0का0 अमित सिंह, का0 सन्दीप कुमार,
उ0नि0 अमित कुमार (थानाध्यक्ष बबुरी),उ0नि0 अवधेष नरायण,उ0नि0 मधुसूदन राय,हे0का0 चन्द्रशेखर यादव,का0 अनुज वर्मा,का0 राहुल खरवार,का0 कृष्ण कुमार यादव,का0 सत्येन्द्र यादव