एक दुकान बंद होने पर कारण बताओ नोटिस
Chandauli news: जिलाकृषि अधिकारी ने पटल सहायकों के साथ चकिया तहसील के 20 खाद बीज दुकानों का जांच किये। इसमे 10 दुकान का सैम्पल भरा गया।
खरीफ की फसल धान में उर्बरक का किसान छिड़काव कर रहे है। इस समय सहकारी समितियों पर खाद की खेप नही पहुँच पायी है। जिससे किसान निजी दुकानदारों की तरफ रुख कर लिए है। इसके साथ ही खरपतवार नाशक दवाओं का भी भारी मात्रा में उपयोग हो रहा। दवा व उर्बरक की बढ़ती खपत को देखते हुए मुनाफाखोरी की शिकायत शुरू हो गयी है। शुक्रवार को जिलाकृषि अशिकारी जनार्दन अपने त्वेम के साथ चकिया तहसील के 20 दुकानों जनच पड़ताल किये। इन दुकानों पर पॉश मशीन से बिक्री, स्टॉक रजिस्टर, फुटकर रेट आदि के विषय मे गहनता से जांच पड़ताल किये। 10 दुकानों से खाद का सैम्पल भी प्रयोगशाला में जनच के लिए भेजा गया। वहीं कृभको खाद भंडार बन्द मिला। जिसके प्रोपराइटर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इस दौरान चंदन सिंह , बीएन सहित अन्य पटल सहायक उपस्थित रहें।