टीकाकरण अभियान के दूसरे फेज का शुभारंभ
Chandauli news: मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण के दूसरे फेज का शुभारंभ सोमवार को जिलाधिकारी निखिल फूंडे ने फीता काटकर सदर ब्लाक में किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से कहा कि इसमे कागजी कोरमपूर्ती करने की बजाय धरातल पर घर घर पहुंच कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करें। क्योंकि यह कार्य ब्यक्ति के जीवन मृत्यु का है। एक भी बच्चा छूटने न पाए।
0-5 वर्ष के बच्चों, गर्भवती महिलाओं को इंद्रधनुष कार्यक्रम के तहत शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के सरकार ने लक्ष्य रखा है। जिसे सात सात दिन का तीन फेज में कार्यक्रम के तहत बच्चों का टीकाकरण कराया जाना है। प्रथम फेज का टीकाकरण पिछले 7 अगस्त से 12 अगस्त तक चलाया गया। दूसरे फेज का 11 सितंबर से 16 सितंबर तक अभियान चलाया जाना है।
जिलाधिकारी ने बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। टीकाकरण की विशेषता है कि यह 11 तरह के जानलेवा बीमारियों से बचाएगा। जिसमे टी.वी.,पोलियो,डायरिया,निमोनिया,काली खांसी,गलाघोटू,टिटनेस, हेपेटाइटिस-बी, खसरा, रूबेला जैसे बीमारी से लड़ने से मदद करेगा। प्रथम चरण के टीकारण अभियान में पूरे प्रदेश में जिला छठे स्थान पर रहा है l
11 से 16-सितंबर के अभियान में 4250 को टीकारण लगाया जाना है। जिसमें 0-5 वर्ष के 3400 व 850 गर्भवती का टीकाकरण होना है। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी वाई के राय, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, आर.बी शरण, एसoएमo ओo डॉoकुणाल सिंह, डब्ल्यूo एचoओo,अजय उपाध्याय, आसिफ कलाम-जिला कोल्ड चैन प्रबंधक, प्रवीण कुमार- ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक, मोहम्मद असलम-बीoएमoसीo यूनिसेफ एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदौली के समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे l