कीनाराम जन्मस्थली पर ट्रैक्टर व भारी वाहन को किया गया था प्रतिबंध
Chandauli news: रामगढ़ स्थित अघोर परम्परा के जनक बाबा कीनाराम तीन दिवसीय 424वें जन्मदिन पर दूसरे दिन श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। जिन वाहनों को पुलिस प्रतिबंधित की थी। उसी वाहन से एक दो नही बल्कि दर्जनों की संख्या में कतारबद्ध होकर ट्रैक्टर पुलिस के वैरियर को पार करते हुए जन्मस्थली के करीब पहुंच गयी। इन वाहनों के बीच मझधार में खुद सकलडीहा एसडीएम घण्टों फंसे रहे। अंततः गाड़ी से उतर कर पैदल ही जाना पड़ा।
13 सितम्बर से 15 सितंबर तक रामगढ़ कीनाराम स्थल पर जन्मदिन मनाया जाता है। जहां चन्दौली के साथ साथ गाजीपुर मऊ, बलिया, गोरखपुर के अलावा बिहार व मध्यप्रदेश से भी श्रद्धालु यहां आते है। प्रदेश सरकार ने बाबा कीनाराम जन्मस्थली पर पर्यटन विभाग से काफी कार्य भी कराया है। लेकिन सड़को की स्थिति अभी काफी सकरा है।
जन्मस्थली पर तैयारी का जायजा लेने दो दिन पूर्व जिलाधिकारी के साथ पहुंचे पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने सुरक्षा ब्यवस्था के ब्यापक प्रबंध करने का दिशा निर्देश दिए। जिसके क्रम में पिछली बार 52 ड्यूटी प्वाइंट को बढ़ाकर 75 कर दिया गया। जन्मस्थली पर कोई भारी वाहन नही जएगा इसके लिए बैरिकेटिंग मोहरगंज, गुरेरा, लक्ष्मणगढ़ म् लगा दिया गया। यही नही श्रद्धालुओं को ट्रैक्टर से जाने पर पूर्ण प्रतिबंध कर दिया गया था। यह प्रतिबंध कई अन्य जिले में हुए दुर्घटना को देखते हुए किया गया था। लेकिन पुलिस अधीक्षक के आदेश का श्रद्धलुओं ने हवा निकाल दिया। दर्जनों की संख्या में क्षमता से अधिक जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर कीनाराम धाम पहुंच गए। एक साथ दर्जनों वाहन देख ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मी भी पसीना पसीना हो गए। यहां तक कि सकलडीहा एसडीएम भी बीच मे फंस गए।