डीडीयू नगर से शुरुआत, हर माह एक सर्किल में लगेगा शिविर
Chandauli news: गांधी जयंती से पूर्व प्रधानमंत्री के स्वच्छता संदेश पर बृहद साफ सफाई का आयोजन हुआ था। जिसमें कैबिनेट मंत्री, विधायक व जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस ने भी अपने कार्यालय में साफ सफाई किया था।
सोमवार को गांधी जयंती पर डीडीयू नगर सीओ कार्यालय परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार, एसडीएम मुगलसराय व सीओ सहित सर्किल के तीनो थाने के एक दर्जन से अधिक दरोगा व सिपाहियों ने रक्तदान किया। इस दौरान कुल 101 रक्तदाताओं ने अपना रक्त दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार ने कहा रक्त की महत्ता अपने किसी परिजन के बीमार होने पर चलता है। एक यूनिट ब्लड की आभव में ब्यक्ति की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में हर किसी स्वथ्य ब्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। 45 वर्ष से अधिक के ब्यक्ति को रक्तदान नही करना चाहिए। इस दौरान एएसपी विनय कुमार सिंह, सीओ अनिरुद्ध सिंह, राजेश राय, अशुतोष ओझा सहित तमाम पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।