उधार सामान फिर फर्जी चेक से भुगतान अब पत्रकार होने का झाड़ रहे रोब
पत्रकार का करतूत उजागर, दुकानदार ने एसपी से लगायी गुहार
Chandauli news: एक तथाकथित टीवी चैनल के पत्रकार के घालमेल की कहानी उजागर होना शुरू हो गया है। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से मिलकर पीड़ित ने पत्रकार के खिलाफ तहरीर दिया। जिसके बाद एसपी ने सीओ सदर को जांच करने के लिए कहा है।
शिवान्स इलेक्ट्रॉनिक के मालिक सन्तोष सिंह ने गुरुवार को एसपी डॉ अनिल कुमार से मिलकर शिकायत किये की वर्ष 2019 में 85 हजार रुपये का सामान एक ब्यक्ति ने लिया। जिसके बाद तकादा करने पर 59 हजार दिया गया। लेकिन 22400 रुओय अब तक बकाया किये है। बार बार तारीख पर तारीख दे रहे है लेकिन पैसा नही दे रहे।
जब बकाए की राशि के लिए बहुत दबाव बनाया गया तो उन्होंने 23000₹ रुपया का बिना हस्ताक्षर चेक भेक दिए। उन्होंने कहा कि पैसा देकर चेक वापस ले लेंगे। लगभग चेक दिए दो वर्ष से ऊपर हो गया लेकिन अब तक पैसा नही दिए। जब इसके लिए तकादा किया गया तो ब्यक्ति ने अपने आप को पत्रकार बताकर धौंस दे रहा है।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने सीओ सदर रामबीर सिंह से कारवाही करने के लिए कहा।