सीओ, इंस्पेक्टर हर किसी को जैसे ही पता चला भागे भागे पहुंचे कचहरी
Chandauli news: न्यायालय के समीप अवैध ढंग से पार्किंग को ब्यवस्थित कराने में जिले की यातायात व सदर कोतवाली पुलिस पूरी तरह से फेल हो गयी। आये दिन छोटे से शहर कम कस्बे में लोग जाम से जूझ जाते है। जाम के झाम का कोई विकल्प ढूंढ पाने में नाकाम पुलिस अब इसे नजरअंदाज करना शुरू कर दी थी। जिसका परिणाम रहा कि न्यायालय सुरक्षा के नाम पर दर्जन भर तैनात पुलिस कर्मी अपने सामने ही इन गाड़ियों को आड़े तिरछे खड़ा होता देखते रहते थे।
अभी इन समस्याओं से लोग दो चार हो रहे ही थे कि अचानक से अवैध पार्किंग शुल्क का मामला तूल पकड़ लिया। जिसे पुलिस अधीक्षक ने काफी गम्भीरता से लिया है। उनके गम्भीरता का असर यह रहा कि आम दिनों में केवल न्यायालय के काम से इधर फटकने वाली कोतवाली पुलिस न्यायालय खुलने से पूर्व ही यहां पहरा दिए पड़े थी। हालांकि अधिकांश वाहन निर्धारित स्थल पर खड़े कराए गए। लेकिन इसके बाद भी जाम की स्थिति बनी रही।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने खुद मोर्चा संभाल लिया। उन्होंने कचहरी परिसर का भ्रमण कर अधिवक्ताओ से वार्ता कर निर्धारित स्थल पर वाहन खड़ा करने के लिए कहा। इसके साथ ही वहाँ पर तैनात पुलिस कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि हर किसी की यह जिम्मेदारी है कि यहां वाहनों को ब्यवस्थित ठंग से लगवाएं। साथ ही उन्होंने एनएचआई के अधिकारियों से वार्ता कर उक्त स्थल को व्यवस्थित कराने के लिए कहा। इस दौरान सीओ सदर रामबीर सिंह, इंस्पेक्टर सदर गगन सिंह, चौकी इंचार्ज कस्बा अमित कुमार तिवारी आदि उपस्थित रहे।