मंडी चौकी प्रभारी को दिखही संदिग्ध कार तो किया पीछा
Chandauli news: सदर कोतवाली पुलिस के हाथ दो शराब तश्कर हाथ लगे जो हरियाणा से कंटेनर में शराब भरकर ले जा रहे थे। पुलिस को तलाशी में कंटेनर से 230 पेटी शराब मिली है।
शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने पत्र प्रतिनिधियों को जांनकारी देते हुए बताया कि चौकी इंचार्ज नवीन मंडी ने एक संदिग्ध कार देखा। जिसके आगे यूपी व पीछे बिहार का नम्बर प्लेट अंकित था। संदिग्ध कार देख इसकी जानकारी इंस्पेक्टर को देते हुए चौकी इंचार्ज ने पीछा किया। कुछ दूर पर जब कर को रोका उसी समय कंटेनर ड्राईवर ने अपना लोकेशन दिया। जिसके कुछ देर में कन्टेनर HR39 D 7329 आ गया। जिसमें अवैध शराब लदी थी। पकड़े गए तश्करों में चून्नू कुमार पुत्र रामप्रवेश सिंह निवासी नवादा कला थाना गंगा ब्रिज जनपद वैशाली बिहार ,पिन्टू कुमार पुत्र सुरेन्द्र सिंह नि0 सहदुल्लापुर थाना गंगा ब्रिज जनपद वैशाली बिहार,दीपक पुत्र बनवारी लाल नि0 मिट्टी गांव थाना छुप्पा जिला भिवाढी हरियाणा व मुकेश कुमार सिंह पुत्र रामनरेश सिंह नि0 नयागांव रसूल पुर थाना नयागांव जिला सारन छपरा बिहार का बताया जा रहा है।
गिरफ्तारी टीम का विवरण
गगन राज सिंह प्रभारी निरीक्षक चन्दौली जनपद चन्दौली, निरीक्षक अरविंद कुमार यादव थाना राघवेंद्र सिंह चौकी प्रभारी नवीन मण्डी, उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा, उ0नि0 श्री सूरज सिह, हे0का0 इन्द्रजीत प्रजापति, का0 मोहित शर्मा, का0 शब्बीर अहमद।