शीतलहर में गरीबो एसडीएम ने बांटे कम्बल
एसडीएम के पहल पर स्वयं सेवी संस्था ने वितरित किये कम्बल
Chandauli news: हाड़ कांपती ठंड में नव वर्ष के दूसरे दिन चहनियां क्षेत्र के चकिया बिहारी मिश्र गांव के गरीबों के लिये किसी होली दीवाली से कम नही था। भरी ठंड के कारण सिकुड़ने हुए जीवन यापन करने वालों के बीच एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा पहुंचे। जहां एसडीएम के पहल पर एक स्वयं सेवी संस्था द्वारा 200 लोंगो के बीच कम्बल का वितरण किये।
शासन स्तर से गरीब झुग्गी झोपड़ी में जीवन यापन करने वाले, स्टेशन, प्लेटफार्म पर पड़े निराश्रितों को को कम्बल विरतण करने का निर्देश दिया है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी कम्बल वितरण का कार्य जिला प्रशासन करा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा चहनियां क्षेत्र के चकिया बिहारी मिस्र गांव पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय पर जुटे 200 गरीबों को कम्बल वितरित किये। उन्होंने कहा कि इस तरह सरकार का मंशा है कि कोई भी गरीब ठंड से परेशान न हो। इसके लिए आम जनमानस के लिए सार्वजनिक स्थान पर अलाव जलाने की ब्यवस्था की भी करायी जा रही है।