6695.20 कुंतल का एसडीएम के जांच में मिला था झोल
Chandauli news: धान खरीद में उच्च गुणवत्ता का ढोंग रचने वालों के काले कारनामे का राज एक ही जांच में सामने आ गयी। जहां पीसीयू के एक केंद्र पर एसडीएम ने 6695 कुंतल खरीद का झोल पकड़ा। इसके बाद इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी को दिया गया। डीएम ने निर्देश पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ 406 व 420 आईपीसी का मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके दूसरे दिन एआरकोआपरेटिव ने सचिव को निलंबित कर दिया।
किसानों के धान खरीद के लिए विभिन्न एजेंसियों के कुल 112 केंद्र जनपद में संचालित है। जिसमें पीसीयू, पीसीएफ, विपणन, एफ़सीआई, यूपी एग्रो, मंडी समिति, नैफेड जैसी एजेंसियां धान खरीद रही है। इन एजेंसियों में सबसे अधिक केंद्र पीसीएफ के है। दूसरे नम्बर पर विपणन के बाद अर्ध सरकारी विभाग के भी केंद्र संचालित है।
112 क्रय केंद्र 56 स्थानों पर अ और ब करके खुले है। जहाँ प्रति सेंटर पर 1200 कुंतल धान की खरीद की जानी है। केंद्रों के स्थापना के समय ही बिचौलियों का पूरा ध्यान रखा गया है। विभगीय जानकारों की माने तो 1200 कुंतल धान एक दिन में खरीद पाना किसी भी स्थिति में भौतिक रूप से सम्भव नही है। क्योंकि प्रत्येक केंद्रों पर इतनी मात्रा में धान रखने की क्षमता उपलब्ध नही है। लेकिन एक दो सेंटरो को छोड़ दिया जाय तो अधिकांश केंद्र पर 1200 कुंतल धान की खरीद हो रही है।
एसडीएम के जांच में इस बात की पुष्टि केवल भोजापुर के जांच से स्पष्ट हो गया कि केंद्रों पर घालमेल हो रहा है। जिसपर सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज करते हुए निलंबित कर दिया गया।
आगे पढ़ें newsplce. in का अगला अंक:क्या सचिव पर कार्यवाही कर मामले का होगा पटाक्षेप या होगी बड़ी कार्यवाही