भारत माला में प्रभावित किसानों को बांटी जानी है 2 अरब 33 करोड़ 80 लाख
Chandauli news: जिले के विकास में बाधक बन रहे राजस्व कर्मियों पर मंगलवार को जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे भड़क गए। उन्होंने लेखपाल व एसडीएम को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि एक माह में किसानों को मुआवजा की राशि नही बंट जाती तो सम्बंधित लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही तय है। इस कार्य में मुगलसराय व सदर तहसील के कुल 25 लेखपालों को जिम्मेदारी दी गयी है। लेकिन अब तक मात्र 69 हेक्टेयर का मुआवजा ही बंट पाया है।
परियोजना के तहत 160.627 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित की गई है। जिसमें प्रभावित किसानों को कुल 2 अरब 33 करोड़ 80 लाख 17 हजार 04 रुपये का़ भुगतान किया जाना है। पिछले साल सर्वे का पूरा होने के बाद जिले में 25 लेखपालों को एक- एक गांव में प्रभावित किसानों की जमीन सत्यापन कर उनकों मुवाअजा दिलाने की जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन अभी तक प्रभावित किसानों को आधा मुवाअजा नहीं दिया जा सका है। इसमें सबसे ज्यादा जमीन मुगलसराय तहसील के रेवसा गांव के प्रभावित है। जहां के किसानों को 69 करोड़ 64 लाख चार हजार 174 का भुगतान किया जाना है। लेकिन लेखपालो के ढीली रवैया से यह कार्य पूर्ण नही हो पाया है। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि एक माह मे सभी किसानों का भुगतान हर हाल में हो जाय अन्यथा लापरवाह राजस्व कर्मियों के खिलाफ कारीवाही तय है। इस दौरान एडीएम अभय कुमार पांडेय, ओसी मनोज पाठक, अतुल कुमार आदि उपस्थित रहे।