भाजपा नेता पर 50 हजार की लूट व मारपीट का आरोप

अंतराष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ ने किया पदयात्रा कर मुकदमा दर्ज करने का किया मांग
Chandauli news: भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी के खिलाफ पर 50 हजार रुपया लूटने व मारपीट का आरोप लगाते हुए मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय क्षत्रिय राजपूत संघ ने जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह की अगुवाई मंगलवार को क्षत्रिय समाज के लोंगो ने पैदल मार्च किया व सदर कोतवाली पहुंचकर तहरीर दिया। इन लोगो ने सत्ता पक्ष के दबाव में जेल भेजे गए आरोपी राजेश सिंह व संतोष सिंह को पीड़ित बताते हुए उनकी तहरीर पर मुकदमा कायम करने का मंगा किया।
पीड़ित के पैरोकार अधिवक्ता झन्मेजय सिंह ने कहा कि पीड़ित राजेश सिंह ने अपने तहरीर के जरिए चंदौली पुलिस को यह अवगत कराया कि वह चार फरवरी को चंदौली रैपर की खरीद के लिए 50 हजार रुपये लेकर गांव लटांव से आए थे। गुड्डू सिंह के दुकान पर बात नहीं बनने के बाद वह अपने रिश्तेदार के घर कटसिला चले गए। शाम के वक्त बाइक पर सवार होकर अपने साथी संतोष सिंह के साथ गांव लटांव लौट रहे थे कि नेगुरा नहर पुलिया के पास फार्चुनर से उनकी बाइक सट गयी, जिस पर भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी व उनके सुरक्षा कर्मी अमित कुमार चौरसिया के साथ दो अज्ञात लोगों ने गाली-गलौज और मारपीट की। इसके साथ ही भाजपा नेता के साथ मौजूद अज्ञात युवकों द्वारा उनके जेब में पड़े 50 हजार रुपये नकदी जबरन छिन लिया गया।
घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुटी तो भाजपा नेता व उनके साथ मौजूद लोग अपनी गाड़ी में सवार होकर चले गए। झन्मेजय सिंह ने बताया कि घटना के बाद पीड़ित राजेश सिंह अपनी तहरीर के साथ नवही पुलिस चौकी पहुंचे, लेकिन वहां भाजपा नेता सूर्यमुनि तिवारी का नाम सुनने के बाद पुलिस ने उन्हें भगा दिया। इसी प्रकरण में पुलिस ने भाजपा नेता के दबाव में आकर उनके विरूद्ध मुकदमा कायम कर छह फरवरी को जेल भेजने की कार्यवाही की, जो सरासर गलत है। जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष गोपाल सिंह ने कहा कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही नही गयी तो बड़ा आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह, राज बहादुर सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, दुर्गा सिंह, रोशन सिंह, रवि सिंह, हरिकेश बहादुर सिंह, पंकज सिंह, सीएम सिंह, राम नरायन सिंह, गब्बर सिंह, शिव केदार सिंह आदि मौजूद रहे।