चन्दौली सैदपुर मार्ग के चौड़ीकरण में एक दर्जन से अधिक मंदिरों का होगा प्रतिस्थापन
Chandauli news: सैदपुर से चन्दौली तक स्टेट हाइवे के तहत बनने वाले मार्ग में एक दर्जन से अधिक मंदिरों को दूसरे स्थान पर प्रतिस्थापित किया जाना है। जिसके लिए शासन स्तर से निर्देश जारी है। अब इन मंदिरों को दूसरे जगह शिफ्ट करने के लिए सबसे अधिक बाधक जमीन बन रही थी। जिसका निराकरण राजस्व की टीम मंगलवार को किया। राजस्व के द्वारा चिन्हित जमीन पर निशान लगाकर मंदिर बनाने के के लिए चिन्हांकित किया गया।
स्टेट हाइवे में सबसे अधिक सकलडीहा तहसील के राजस्व गांव प्रभावित हो रहे। इसमें फगुइयाँ से लेकर सैदपुर तक लगभग एक दर्जन से अधिक मंदिर है। इसमें भोजापुर में तीन मंदिरों को प्रतिस्थापन के लिए निश्चित स्थान चिह्नित किया गया। राजस्व निरीक्षक पूजा सिंह, प्रधान प्रतिनिधि आशुतोष सिंह के साथ साथ सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी के कर्मचारी उपस्थित रहे। इसमें गाटा संख्या 218 में भोजापुर चौराहे पर स्थित शंकर भगवान व रेलवे क्रासिंग पर स्थित हनुमान जी के मंदिर को बनाने का प्रस्ताव बना।