सरकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री,प्रधानमंत्री का पोस्टर भी उतारवाया
Chandauli news: चुनाव के लिए मतदान की तिथि निर्धारित होते ही अधिकारी सरकार के कम बल्कि निर्वाचन आयोग के ज्यादा हो गए। शाम चार बजे के बाद अभियान चलाकर पोस्टर बैनर को हटाया गया। जिन सरकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री का फोटो सहित पोस्टर अधिकारी लगवाने में मेहनत करते थे। आचार संहिता लगते ही उन सभी को अभियान चलाकर हटाया गया।
कलेक्ट्रेट में पत्र प्रतिनिधियों से वार्ता के बाद खुद जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे, एसपी डॉ अनिल कुमार , एडीएम अभय कुमार पांडेय, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह के साथ नगर में भ्रमण कर पोस्टर बैनर हटाने में लगे जेसीबी व नगर पंचायत कर्मियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी राजनैतिक पार्टी के पोस्टर लगा होना नही चाहिये।
जिलानिर्वाचन अधिकारी ने कहा कि अगले 72 घण्टे के अंदर पूरे जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में अभियान चलाकर पोस्टर बैनर को हटवाया जाय। जिसके लिए पहले से टीम निर्धारित की गई है। यह लोग अपने कार्य को पूर्ण करें इसके साथ ही अभियान का फोटोग्राफी भी कराएं।