
गाजे बाजे के साथ निकली कलश यात्रा
कंदवा। अमड़ा गांव में भागवत ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ रविवार को गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा पूरे गांव का भ्रमण कर मण्डप पहुंच कर अन्य धार्मिक कार्यक्रमों में बदल गई।
अमड़ा गांव में सुंदरराज जी महाराज ने श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया है।रविवार को पीले परिधान धारण किए बच्चियों और किशोरियां ने कलश यात्रा निकाला।इस दौरान लोग धर्म की जय हो,अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो के नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान अंकिता, शोभा, गरिमा, रेनू, लक्की, रेखा, श्वेता, रिंकी,यशवंत पाठक, अर्जुन सिंह आदि लोग रहे।