
सदर कोतवाली के धनउर गांव के बाहर मन्दिर वट सावित्री का पूजा करने गयी महिलाओं ने देखा
Chandauli news: सदर कोतवाली के धनउर गांव में गुरुवार की सुबह गांव के बाहर मंदिर पर पीपल के पेड़ पर एक व्यक्ति का लटकता हुआ शव मिला। जिससे गांव में हड़कम्प गया। जानकारी के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी शिनाख्त भी कर लिया। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

गुरुवार को वट सावित्री का पूजा करने मन्दिर पर गयी महिलाओं ने जैसे ही पेड़ के पास पहुंची। उन सभी की निगाह पेड़ की टहनी में गमछे से लटकता शव दिखाई दिया। अब इधर पूजा करने गयी महिलाएं शव को देख चिल्लाने लगी। उन सभी के आवाज को सुनकर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दिया।

ग्रामीणों की माने तो यह ब्यक्ति बभनपुरा गांव का है। जो प्रतिदिन आस पास के गांव में भिक्षाटन कर उससे ही अपना जीविकोपार्जन करते थे। पूरे दिन भिक्षा मांगने के बाद शाम को शराब आदि भी पीते थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।