डीआईजी ने त्योहार को लेकर किया बैठक कसी नकेल
Chandauli news: जीटी रोड़ व बाजारों के समीप अवैध स्टैण्ड का संचालन हुआ तो सीधे थाना प्रभारी पर कार्यवाही होगी। वही क्षेत्राधिकारियों से भी जबाब तलब किया जाएगा। यह दिशा निर्देश गुरुवार को डीआईजी ओमप्रकाश सिंह मातहतों के साथ अपराध गोष्ठी के दौरान कहा।
डीआईजी गुरुवार को बकरीद त्योहार पर सुरक्षा ब्यवस्था व अपराध नियंत्रण को लेकर थाना प्रभारियों के साथ बैठक किये। जिसमें उन्होंने गौतश्करी पर लगाम लगाने, अपराधियों पर गैंगेस्टर की कार्यवाही, अवैध सम्पत्ति का कुर्की के 14ए की कार्यवाही करने के लिए दिशा निर्देश दिया। अवैध स्टैंड का संचालन बन्द कराने के लिए कहा। इसके साथ ही पैदल गस्त बधाई जाय। थाना प्रभारी अपने बन्द कमरों से बाहर निकलें। जनसुनवाई में पीड़ितों की बात सुनी जाय, बीट स्तर तक जिम्मेदारी तय हों।
बीट प्रभारियों की समीक्षा हर सप्ताह में थाना प्रभारी करें। सभी लोंगो को जिम्मेदारी दी जाय। इसके साथ ही साइबर क्राइम के नाम पर थाना व साइबर के बीच पीड़ित त्रिशंकु की तरह लटक रहे है। ऐसी स्थिति न आने पाए। जिले के साइबर अपराध थाने में सबसे पहले मुकदमा दर्ज हो। उसके बाद जिला प्रभारी तय करेंगे कि इसकी विवेचना किससे करवाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने डायल 112 के सूचनाओं पर प्रतिदिन समीक्षा करने व उसपर कार्यवाही कराने का निर्देश दिए। डीआईजी ने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना, अवैध कार्य आदि के लिए लोग डायल 112 पर ही काल करते है। ऐसे में थाना क्षेत्र के घटना दुर्घटना व अन्य जानकारियां मिल सकती है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार,अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन अनिल कुमार, सीओ डीडीयू नगर अनिरुद्ध सिंह, सीओ सदर राजेश राय, सीओ चकिया आशुतोष, सीओ नौगढ़ कृष्ण मुरारी, सीओ सकलडीहा रघुराज के अलावा थाना प्रभारी उपस्थित रहे।