जलजीवन मिशन के आवंटित भूमि पर था प्लाटरों का कब्जा
Chandauli news: सकलडीहा तहसील के चहनियां में अवैध निर्माण पर मंगलवार को एसडीएम अनुपम मिश्रा ने जेसीबी चलवाकर अतिक्रमण मुक्त कराया। अतिक्रमण पर कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मच गया। आधे घण्टे तक जेसीबी चलाकर अतिक्रमण खाली कराया गया।
चहनियां ग्राम सभा में गाटा संख्या 277 रकबा 0.093 हेक्टेयर भूमि बंजर के नाम से दर्ज है। जिसे जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी निर्माण के लिये आवंटित की गई थी। लेकिन उक्त जमीन पर प्लाटरों ने कब्जा कर निर्माण कार्य कर दिया था। जिसकी जानकारी होने पर एसडीएम सकलडीहा ने राजस्व टीम को भेजकर मौका मुआयना किया। इसके बाद एसडीएम ने मंगलवार को राजस्व निरीक्षक सुनील मिश्रा, लेखपाल सुबाष, विजय यादव व आलोक पांडेय के साथ जेसीबी लेकर पहुंचे। राजस्व टीम ने एसडीएम व ग्राम प्रधान की मौजूदगी में नापी किया। जिसमें प्लाटरों के उंक्त अवैध निर्माण को ढहा दिया। अतिक्रमण पर कार्यवाही की जानकारी के बाद अन्य अवैध कब्जाधरियों में हड़कम्प मचा हुआ है।