आधा दर्जन कारखास लाइन हाजिर, एक दर्जन को नई पोस्टिंग
गैर जनपद से आये दो दर्जन दरोगा को थाने पर मिली जगह
कुछ चर्चित कारखासों के छूट जाने से कानाफूसी शुरू
Chandauli news: पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने रविवार को एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस को आगे बढ़ाया। इस बार दो तरह के एक्सप्रेस चलाये गए। जिसमें गैर जनपद से आये दो दर्जन दरोगा को बैठाकर थानों पर भेजा गया। वही दूसरी तबादला एक्सप्रेस में कुछ को थाने से पुलिस लाइन तक बुलाने के चलाया गया। इस बार लौट कर वापस आने वाली एक्सप्रेस में थानों पर तैनात वह लोग शामिल हुए जो पिछले 36 लोंगो की सूची में शामिल नही थे। उन लोंगो को इस बात लाईन हाजिर कर दिया गया। इसमें धीना, कंदवा अलीनगर , डायल 112 के कारखास है।
कारखासों की दूसरी सूची जारी होने के बाद अब उन लोंगो की तरफ लोंगो की निगाहें लगी है जो राजनीतिक गलियारे में सीधी पकड़ रखते है। क्योंकि ऐसे लोग पिछले कई वर्ष से मलाईदार थानों के चौकियों पर अपना साम्राज्य फैलाएं है। इसमें मुगलसराय के जलीलपुर चौकी पर गोपाल यादव जिनकी राजनैतिक पकड़ ठीक ठाक है। कैलावर चौकी पर तैनात अनिल यादव। सूत्रों का कहना है कि एक वर्तमान विधायक के सीधे संपर्क में है। उनके गाड़ी में अक्सर घूमने का वीडियो भी पहले वायरल हो चुका है। आद्योगिक नगर कैलाश यादव, अलीनगर के लौंदा चौकी पर अनंतदेव यादव, सैयदराजा थाना के रूपनारायन व संजय सिंह , अलीनगर थाना से विनोद इन लोंगो की तरफ ध्यान लगा है। वहीं कूड़ा बाजार चौकी पर तैनात कारखास आलोक का भी सत्ता के विधायक से सीधा सम्बन्ध है।