वाराणसी से कोलकाता तक 28500 करोड़ से बन रही सड़क
चंदौली। वाराणसी से कोलकाता की दूरी अब बहुत ही आसान होने वाली है। एक ही दिन में कोलकाता से मार्केटिंग कर अपने शहर वापस आ सकते है। इसके लिए केंद्र की सरकार 28500 करोड़ की लागत से ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण कर रही है। आठ लेन कि यह सड़क जिस दिन बनकर तैयार होगी इसपर 690 किमी की यात्रा मात्र 07 घण्टे में पूरा कर सकेंगे। वाराणसी रिंग रोड से इसकी कनेक्टिविटी होगी। जो चन्दौली के बरहुली गांव होतें हुए बिहार राज्य में प्रवेश कर जाएगी।
इस आठ लेन एक्सप्रेसवे के अधिकांश हिस्सा (242 किमी) लगभग बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल में बनेगी। बिहार के कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद होते हुए झारखंड में प्रवेश करेगा। झारखंड के चतरा, ,हजारीबाग, पितरबाग और बोकारो से गुजरेगा।
9