सुबह 11 बजे से रात्रि के 09 बजे तक बाधित रही बिजली
सीजर डिलेवरी लिए भर्ती रहे मरीज
Chandauli news: बिजली विभाग के एसडीओ, एक्सईएन के फोन न उठाने की शिकायत आम जनता लगातार करती रहती है। लेकिन गुरुवार को अपने इस व्यवहार से बिजली विभाग के अधिकारियो ने एसडीएम को भी अवगत करा दिया।
गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सकलडीहा के प्रभारी ने एसडीएम सकलडीहा को पत्र लिख कर शिकायत किया कि सीएचसी की बिजली सुबह 11 बजे से खराब है। लेकिन बिजली विभाग का कोई भी कर्मचारी सुनने को तैयारा नही है। वार्ड में मरीज भर्ती है यहां तक कि डिलेवरी के दो दो मरीज भर्ती है। जिनका सीजर से डिलेवरी होना है। चिकित्साधीक्षक के शिकयतन पर देर शाम एसडीएम अनुपम मिश्रा सीएचसी पहुंच गए। जहां वार्ड के अलावा अस्पताल में अंधेरा छाया था।
एसडीएम ने एक्सईएन व एसडीओ को फोन मिलाया लेकिन दोनों अधिकारियो ने फोन रिसीव करने ही उचित नही समझा। लगभग दो घण्टे तक एसडीएम, एसओ सकलडीहा सीएचसी पर रहव लेकिन बिजली बिभाग के अधिकारी वहां र उपस्थित नही हुए। जिसपर एसडीएम ने इन अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही के सन्तुति कर दिए।